परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास मुरैना ग्रामीण की अनन्तिम सूची जारी

परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास मुरैना ग्रामीण की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना 11 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास मुरैना ग्रामीण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों के लिये अनन्तिम चयन सूची जारी की है।

परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा शंखवार ने बताया है कि कार्यकर्ता पद के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 202 बड़ागांव में श्रीमति सपना पत्नि श्री दिलीप सोलंकी, आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 197 मिरघान में श्रीमती प्रिंकी पत्नि श्री सतीश सिसोदिया को अनन्तिम सूची में शामिल किया है।

इसी प्रकार सहायिका पद के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र 22 कैमरा में श्रीमति रेखा पत्नि रामसहाय, आंगनवाड़ी केन्द्र में 248 नरिहाई का पुरा में कु. किरन पुत्री श्री मनीराम, आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 195 मिरघान में श्रीमती आरती श्री संदीप शर्मा, आंगनवाड़ी केन्द्र काजीबसई का पुरा में कु. रीना बाई पुत्री बिलासीराम और आंगनवाड़ी केन्द्र 198 करारी में श्रीमती वंदना देवी पत्नि स्व. दिनेश सिंह को अनन्तिम सूची में चयनित किया है।

परियोजना अधिकारी मुरैना ने बताया कि सहायिका पद के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 179 रामपुरगंज में श्रीमती ललिता पत्नि श्री पवन नागर, आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 61 अजीतपुरा में श्रीमती बनारसी पत्नि हुब्बलाल जाटव और आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 81 हिंगोनाखुर्द मे श्रीमती क्रांति पत्नि श्री रोहित गौतम को अनन्तिम सूची में शामिल है। इस संबंध में दावे-आपत्तियां 14 सितम्बर को सायं 5ः30 बजे परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button