पत्नी के होठों पर लगी लिपस्टिक हुई गायब तो पति ने मचा दिया बवाल, थाने पहुंचा मामला
पत्नी के होठों पर लगी लिपस्टिक हुई गायब तो पति ने मचा दिया बवाल, थाने पहुंचा मामला
आगरा। पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है लेकिन अगर दोनों को एक दूसरे पर विश्वास न हो तो उसमें शक की हमेशा गुंजाइश बनी रहती है और उनका रिश्ता बेहद ही संवेदनशील मोड़ पर आ जाता है। अगर समय रहते इस रिश्ते में से शक की सुई बाहर नहीं निकली तो यह पूरी तरह से टूटने के कगार पर आ जाता है और एक दुखद अंत भी होता है। आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि यह कोई झगड़े की वहज नहीं है। पति पत्नी के बीच लिपस्टिक झगड़े की वजह बन गयी और मामला थाना तक जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस को परिवार परामर्श केंद्र की मदद लेनी पड़ी। यूं तो परिवार परामर्श केंद्र में अलग-अलग तरह के मामले सामने आते हैं, कभी पति पत्नी और वो का मामला तो कभी जायदाद का मामला लेकिन इस बार परिवार परामर्श केंद्र में एक अलग तरह का मामला सामने आया जिसको सुलझाने की गुत्थी में परामर्श केंद्र के अधिकारी जुटे हुए हैं।परिवार परामर्श केंद्र में पहुँचे इस मामले के तहत दंपति की शादी को तीन महीने हुए हैं और शक ने दोनों के रिश्तों में दरार ला दी है। परिवार परामर्श केंद्र में आई एक युवती ने आरोप लगाया है कि पति ने उसके साथ सिर्फ इस बात पर मारपीट करता है कि उसके होठों पर लगी लिपस्टिक कहाँ गायब हो गयी। पति का कहना था कि रात में पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई, लेकिन सुबह उसके होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी।जानकारी के मुताबिक पीड़िता का पति सिकंदरा क्षेत्र में एक जूते की फैक्ट्री में काम करता है। तीन महीने पहले युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद से सब कुछ सही चल रहा था। पति का कहना है कि प्रतिदिन की तरह वह फैक्ट्री से आया, रात को सोते समय पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई थी लेकिन सुबह जब पत्नी को देखा तो होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी। पत्नी से इस बारे में उसने पूछा तो अलग-अलग बातें करने लगी। वहीं पत्नी का कहना है कि रात को लिपिस्टिक लगाई थी, सुबह ब्रश किया, मुंह धोया, नाश्ता किया तो लिपस्टिक हट गई लेकिन पति मुझ पे शक करता है। पति ने लिपस्टिक हटने पर मारपीट की जिसके कारण बात पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ने ट्रांसफर कर दिया।परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स डॉक्टर डॉक्टर अमित गॉड ने बताया कि पति पत्नी पर शक करता था। लिपिस्टिक लगाकर पत्नी सोई तो सुबह लिपस्टिक कहां गई। इसी बात पर पति-पत्नी के विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को बुलाया गया और समझने बुझाने का काम किया गया। इस मामले में अब अगली तारीख दी गई है।