पंजाबी विरासत को बढ़ावा देता हुआ सरगी मेला 28 अक्टूबर को

आगरा। पंजाबी संस्कृति एवम परंपरा का परिचायक करवा चौथ को समर्पित सरगी मेला पंजाबी विरासत की महिला विंग द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जी आई सी ग्राउंड पंचकुइया पर 28 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे मनाया जाएगा। प्रेस वार्ता एवम पोस्टर विमोचन पर महिला विंग की अध्यक्षा कुसुम मिड्ढा ने बताया की इसमें पंजाबी संस्कृति ,भेषभूषा , गिद्धे, भांगड़े का संगम चारों ओर देखने को मिलेगा मेले में सरगी क्वीन का मुख्य आकर्षण होगा, पहली करवा चौथ वाली नवविवाहित वधुओं को मंच पर बुलाकर सरगी माँ द्वारा सरगी देकर आशीर्वाद दिया जायेगा और सरगी क्वीन में भाग लेने लिए मंच पर सोलह श्रृंगार , पंजाबी संस्कृति के आधार पर प्रश्न ,और पंजाबी डांस और बच्चो के लिए बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी,जिसमें गिद्दा, बोलियाँ, टप्पे, पंजाबी गीत होंगे और सभी प्रोग्राम पंजाबियत के आधार पर ही होंगे।मेले में तरह तरह के स्टाल लगाये जाएँगे, मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिये सभी साधन उपलब्ध होंगे। मेले कि एंट्री पास द्वारा होगी। मंत्री कुसुम महाजन ने बताया की यह पूरी तरह पारिवारिक आयोजन है। प्रेस वार्ता पंजाबी विरासत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा,महामंत्री बंटी ग्रोवर, महिलावरिष्ठ समाज सेवी मधु बघेल , मीडिया प्रभारी ज्योति डावर,मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा के अतिरिक्त सलोनी मिड्ढा, इना छाबड़ा,पूनम अरोरा, नवनीत कत्याल, रितु साहनी ,रश्मि वर्मा ,संतोष तनेजा, परवेश बत्रा ,मधु भाटिया,सुनीता मेहता, शैफाली नैयर, मिताली कालरा, मनीषा, दीवान ,मीनू गोगिया, कवल अरोरा, अनु स्याली, अंजू कुंद्रा ,वर्षा सप्रा ,दीपिका आहूजा, कीर्ति धवन, उर्मिल कपूर, शीला बहल, मनीषा, अरोरा, रूबी राजपाल, मधु अरोरा, रितु महाजन, भारती अरोरा, मोहित कत्याल, स्वीटी अरोरा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button