दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिला स्तरीय समिति गठित
दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिला स्तरीय समिति गठित
मुरैना 27 सितम्बर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिला स्तरीय समिति गठित की है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे।
सदस्य के रूप में जिला पंचायत के सीईओ, आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय, परियोजना समन्वयक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी दिव्यांग जिला पुनर्वास केन्द्र, मुरैना गांव के जिला सलाहाकार श्री गौरव शर्मा, प्रथा समाजसेवा एवं उत्थान समिति के सचिव, क्रांतिकला संगम के सचिव, समाजसेवक दिव्यांग श्री लक्ष्मीनारायण हर्षाना, अंतर्राष्ट्रीय पंजा कुस्ती श्री निरंजन गुर्जर होंगे।