दिमनी विधायक कप आयोजन 9 सितम्बर को खड़ियाहार में
दिमनी विधायक कप आयोजन 9 सितम्बर को खड़ियाहार में
मुरैना 07 सितम्बर 2023/दिमनी विधायक कप का टूर्नामेंट व्हालीबाल खेल 9 सितम्बर को खड़ियाहार में आयोजित किया जाएगा।
खेल विभाग के टूर्नामेंट प्रभारी श्री श्याम सिंह सिकरवार ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के मंशा अनुरूप विधायक श्री रविन्द्र सिंह भिड़ौसा द्वारा किया जायेगा। टूर्नामेंट में कोई उम्र का बंधन नहीं है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागी आधार कार्ड की प्रति रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ लगाना अनिवार्य होगा। टूर्नामेंट महिला, पुरुष वर्ग में किया जायेगा। टूर्नामेंट में ट्रॉफी, मेडल, प्रणाम-पत्र विभाग द्वारा प्रदान किए जायेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए विधायक कार्यालय बड़ागांव, भूपेंद्र सिंह राजावत खडियाहार से सम्पर्क कर सकते हैं। आयोजन प्रभारी श्याम सिंह सिकरवार के मोबाइल नंबर पर 9893810500 पर सम्पर्क कर सकते है।