ट्रक और क्रूजर की जोरदार भिड़ंत में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
डुगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रविवार दोपहर भीषण हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. ये घटना बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर बॉर्डर के पास हुई. ट्रक और क्रूजर के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने क्रूजर में सवार लोगों को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल भर्ती करवाया। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक ने आगे चल रही क्रुजर को रौंद दिया।
इसके बाद क्रूजर पलट गई, दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए है।
घटना के बाद मौके पर हाहाकार की स्थिति बन गई. मौके पर रतनपुर पुलिस चौकी समेत बिछीवाड़ा पुलिस ओर लोग इक_े हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को भी बाहर निकाला. शवों और घायलों को एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल लेकर गए. वहीं अस्पताल में पुलिस और डॉक्टरों की टीम तैनात है जो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है।