जिले में 12 सितम्बर को 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जायेगी कृमिनाशक गोली
जिले में 12 सितम्बर को 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जायेगी कृमिनाशक गोली
मुरैना 08 सितम्बर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 15 सितम्बर को मॉपअप दिवस का आयोजन किया जायेगा। 12 सितम्बर एवं मॉपअप 15 सितम्बर के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी शासकीय, अशासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं आदिवासी, छात्रावास, मदरसों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को कृमि नाशक गोली एल्बेन्डाजोल का सेवन कराया जायेगा। इसमें शिक्षा, आदिम जाति, एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से यह कार्य सफल होगा।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि विकासखण्ड स्तर के मैदानी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसका अभी से प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया एवं स्कूलों के माध्यम से बच्चों के पालकों को भी गोली खिलाने की जानकारी दी जायेगी। 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेन्डाजोल 400 एमजी की आधी गोली दो चम्मच के बीच में पीसकर, 02 से 19 वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी 1 गोली चबाकर खिलाई जायेगी। कृमि होने से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक दिमाग में वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है। कृमि कई कारणों से बच्चों के पेट में पहुंच सकते है। नंगे पैर खेलने, बिना हाथ धोये खाना खाने, खुले में शौच करने एवं साफ-सफाई न रखने से होती है। वहीं दूसरी ओर उनमें खून की कमी व पोषण स्तर पर दुष्प्रभाव परिलक्षित होता है। इसलिये 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेन्डाजोल की एक गोली पानी के साथ आवश्यक खिलायें।