गुरुवार को जयपुर में जुटेंगे माइंस और उद्योग से जुड़े स्टेक होल्डर्स, विशेषज्ञ, एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि, अनुभव करेंगे साझा तो देंगे महत्वपूर्ण सुझाव-एसीएस,माइंस एवं उद्योग

गुरुवार को जयपुर में जुटेंगे माइंस और उद्योग से जुड़े स्टेक होल्डर्स, विशेषज्ञ, एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि, अनुभव करेंगे साझा तो देंगे महत्वपूर्ण सुझाव-एसीएस,माइंस एवं उद्योग

जयपुर, 12 सितंबर। माइंस एवं उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ और हितधारक गुरुवार 14 सितंबर को जयपुर में जुटेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग एवं एमएसएमई श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि 14 सितंबर को जयपुर में माइंस और उद्योग के क्षेत्र में राजस्थान को नवाचारी अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए इनसे जुड़े विशेषज्ञ, स्टेक होल्डर्स, युवा टक्नोक्रेट आदि आपसी अनुभवों व देश दुनिया में आ रहे बदलावों को आत्मसात् करने के लिए मंथन कर सुझाव देंगे।
       एसीएस श्रीमती गुप्ता ने बताया कि मिशन 2030 के तहत आयोजित 14 सितंबर को हितधारकों के साथ ही माइंस और उद्योग से जुड़े एसोसिएशन्स यथा राजस्थान चैंबर ऑफ कामर्स, सीआईआई, फोर्टी, फिक्की, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, हस्तशिल्पियों, बुनकरों, डिक्की, विततदायी संस्थाओं, खनन पट्टाधारकों, क्रेशर संचालकों और इनसे जुड़े एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लेने से सार्थक संवाद कायम हो सकेगा और इससे सकारात्मक व व्यावहारिक सुझाव प्राप्त हो सकेंगें।
       एसीएस श्रीमती गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास, नए उद्योगों की संभावनाओं, औद्योगिक निवेश, माइनिंग सेक्टर में एक्सप्लोरेशन और माइनिंग, वित्तदायी संस्थाओं और टैक्स प्रोफेशनल्स, युवाओं की भागीदारी तय करने से खुली व सार्थक चर्चा हो सकेगी और अनुभवों को साझा करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
       गौरतलब है कि मिशन 2030 की तैयारियों को राजसिको की प्रबंध निदेशक श्रीमती मनीषा अरोड़ा कॉआर्डिनेट कर रही हैं ताकि अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके। वहीं उद्योग विभाग की और से महाप्रबंधक जयपुर शहर श्रीमती शिल्पी पुरोहित और जयपुर ग्रामीण श्री सुभाष शर्मा के साथ ही माइंस विभाग से एसएमई श्री प्रताप मीणा और एमई श्री श्रीकृष्ण शर्मा संबंधित हितधारकों व विशेषज्ञों की 14 सितंबर को आयोजित शिविर में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए समन्वय कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button