कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 78 आवेदनकर्ताओं को सुना
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 78 आवेदनकर्ताओं को सुना
मुरैना 12 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1 बजे करने के निर्देश है। जिसमें प्रत्येक विभागों में आवेदनकर्ताओं को अपनी समस्या रूबरू होकर अधिकारियों को बताने का एक अच्छा उपाय है।
12 सितम्बर को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी नाडिया ने की। जनसुनवाई में कुल 78 आवेदन पत्रों को सुना, जिनमें से एक आवेदन बहुत गंभीर पाया, जिसे टीएल मार्क करके अंकित किया। शेष सभी आवेदन अधिकारियों ने बारी-बारी से सुने, कुछ आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया। कुछ आवेदनों को लोकसेवा प्रबंधन के माध्यम से संबंधित विभागों को स्केन करके भेजे जा रहें है। जिनका निराकरण अधिकारियों द्वारा अगली जनसुनवाई में बताया जायेगा।