ऐसे भोजन की ओर जायें, जो स्वास्थ्य के लिये लाभकारी हो – अपर कलेक्टर

ऐसे भोजन की ओर जायें, जो स्वास्थ्य के लिये लाभकारी हो - अपर कलेक्टर

’’नया भारत सशक्त भारत’’ पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

मुरैना 29 सितम्बर 2023/सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहयोग से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौरा रोड़ मुरैना में दो दिवसीय फोटो प्रर्दशनी का शुभारंभ अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने किया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि ऐसे भोजन की ओर जायें, जो स्वास्थ्य के लिये लाभकारी हो। यह बात उन्होंने ’’नया भारत सशक्त भारत’’ पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करते समय कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अजय सिंह आर्य, नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर, केन्द्रीय संचार ब्यूरो ग्वालियर के प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री एसके चौकसे, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिलीप कटारे, प्रोफेसर सुनीता सिंह, डॉ. संगीता तोमर सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने कहा कि ’’नया भारत-सशक्त भारत’’ पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी नये भविष्य केयुवाओं के लिये प्रेरणादयी रहेगी। मेरा मानना है, कि आज की पीढ़ी को पुराने उसी पैटर्न को अपनाना चाहिये, जो हमारे बुजुर्ग ग्रहण करते थे। उन्होंने कहा कि आज हम और आप फास्ट फूड का सेवन करते है, जिससे अनेकों बीमारियां उत्पन्न होती है। व्यक्ति को उम्र के हिसाब से भोजन ग्रहण करना चाहिये। श्री प्रसाद ने कहा कि व्यक्ति को भोजन में मोटे मनाज, ज्वार, बाजरा के अलावा जो लाभदायक पोषक तत्व है, उसको ग्रहण करें। माना जाये कि सहजना की फली में 50 प्रकार के पोष्टिक आहार शामिल है। व्यक्ति को सहजना की फली का भोजन में जरूर उपयोग करना चाहिये। शरीर को मजबूत बनायेंगे, तो मन भी स्वस्थ्य रहेगा। देश के स्ट्रंाग व्यक्ति की जरूरत है।

नेहरू युवा केेन्द्र के उपनिदेशक डॉ. राकेश सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत गांव, शहर से मिट्टी संग्रहण की जा रही है। संग्रहण मिट्टी को 31 अक्टूबर तक दिल्ली पहुंचाया जायेगा, वहां एक स्मारक बनेगा, उसमें गांव-गांव की मिट्टी एकत्रित होकर लगाई जायेगी। ताकि युवाओं के लिये वह प्रेरणादायी बने, कि इस स्मारक में हमारे गांव की मिट्टी भी सम्मिलित हुई है। श्री तोमर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार मोटे अनाज के लिये लोगों को प्रेरित कर रही है कि लोगों में बीमारियों कम हो, मेरा मानना है, कि मोटे अनाज का सेवन करने से व्यक्ति के शरीर में बीमारियां कम उत्पन्न होती है।

कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो ग्वालियर के प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री एसके चौकसे ने भी दो दिवसीय प्रदर्शनी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता और सुपोषण पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से प्रश्न किये। सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने मनोहारी गीत हिन्दुस्तान की कसम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार संचार ब्यूरो ग्वालियर के प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री एसके चौकसे ने किया। प्रदर्शनी में अगले दिन महाविद्यालय की छात्राओं को रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button