अनोखा जागरूकता अभियान :- हम है यम अगर नहीं पहनोगे हेलमेट तो चलो हमारे संग
आगरा। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा आगरा द्वारा आगरा में प्रथम बार एक ऐसा कार्यक्रम किया गया है जो कि आसपास के क्षेत्र में भी नहीं हुआ होगा। यमराज जी द्वारा यातायात का जागरूकता अभियान प्रातः 11:00 बजे विकल चौक पर भारत विकास परिषद आगरा संस्कार शाखा के बैनर तले यमराज जी द्वारा चौराहे पर यातायात को नियंत्रित किया गया जिसमें बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को उन्होंने चेतावनी दी यदि हेलमेट नहीं पहनोगे तो तुम्हें मैं ले जाऊंगा और जो लोग बिना सीट बेल्ट के थे उनको भी चेतावनी दी की सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है आपके जीवन के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी अरुण चंद्रा ने कहा की आगरा में ऐसा कार्यक्रम प्रथम बार में देख रहा हूं वास्तव में सभी लोगों को यातायात की जानकारी होना आज आवश्यक है आदमी घर से निकलता है उम्मीदें लेकर और यदि अपनी सुरक्षा को साथ में नहीं लेकर चलेगा तो उसका घर वापस लौटना अनिश्चित होता है एक लाख की मोटर साईकल लोग खरीदते है लेकिन हेलमेट सस्ता रखते है सिर्फ चालान से बचने के लिये यदि आपका बच्चा बाईक लेकर घर से बिना हेलमेट के निकलता है तो उसे जरूर टोके आजकल 18 साल के बच्चे स्कूल बिना हेलमेट बिना लाईसेंस के एक्टिवा मोटर साईकल लेकर जाते है। पार्षद मुरारी लाल गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये बताया सेवा आगरा द्वारा लगातार हेलमेट वितरण समय समय पर किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक डा,के डी गुप्ता अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई सचिव जतिन अग्रवाल संयोजक संतोष मित्तल मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल उमेश कंसल पंकज अग्रवाल बबिता पाठक अनिता गौतम टी एस टी टीम से सुनील खेत्रपाल आनन्द शर्मा धर्मवीर कौशिक अमर राजावत आदि उपस्थित रहै। कार्यक्रम का संचालन विकास मोहन बंसल ने किया।